संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराने के बाद भी 14 हजार 752 उपभोक्ताओं ने अभी 70 प्रतिशत बकाया धनराशि नहीं जमा किया है। ऐसे में इन उपभोक्ताओं पर 1.6 करोड़ रुपये बकाया है। जिसे जमा करने का अंतिम मौका जुलाई माह तक है। पूर्व में संचालित ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को विभाग की तरफ से सहूलियत प्रदान की गई है। यह उपभोक्ता 31 जुलाई तक बकाया धनराशि जमा कर ओटीएस योजना में सरचार्ज के छूट का लाभ पा सकते हैं। विद्युत वितरण खंड खलीलाबाद में 14 हजार 752 विद्युत उपभोक्ता पर 1.6 करोड़ रुपये बकाया है। ये वे उपभोक्ता हैं जो पूर्व में चल रहे ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए बिल की 30 प्रतिशत धनराशि जमा कर पंजीकरण करवाए थे। बाकी 70 प्रतिशत धनराशि कई किस्तों में जमा करनी थी।...