मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। फैसले की घड़ी आ गई है। शुक्रवार को जिले के सभी 11 विधानसभा सीटों के 130 लड़ाकों के भाग्य का फैसला होगा। अहियापुर बाजार समिति परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। सुबह 10 बजे तक पहला रूझान सामने आ सकता है। काउंटिंग के दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम की मतों की गिनती चरणवार होगी। मतगणना को लेकर बाजार समिति व इसके बाहर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस बार जिले के 11 में सात सीटों पर दो उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर के आसार है। इसमें औराई, कांटी, बोचहां, सकरा, बरुराज, साहेबगंज व कुढ़नी शामिल हैं। वहीं, चार सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है। इसमें मुजफ्फरपुर नगर, गायघाट, पारू व मीनापुर सीट शामिल है। ...