आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के 11 अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड मिला है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा होने पर मंडलीय और जिला महिला अस्पताल को तीन-तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ आठ सीएचसी को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे। प्रदेशस्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल की थी। मंडलीय अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और जिलास्तरीय अतरौलिया अस्पताल सहित आठ सीएचसी में मरीजों की जांच, इलाज के साथ स्वच्छता, प्रसव सहित अन्य सुविधाओ के संबंधित कागजातों की आनलाइन फीडिंग की गई थी। केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम ने अस्पतालों की सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया था। अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की थी। प्रदेश स्तर से अब अस्पतालों की सूची जारी की गई है। जनपद के 11 अस्प...