देवघर, दिसम्बर 24 -- देवघर। भारत सरकार के विकसित भारत- जी राम जी के तहत 125 दिन ग्रामीण रोजगार की नयी गारंटी को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर के प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से 275 महिला-पुरुष किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नई दिल्ली से देश भर के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में किसानों के बीच किया गया। इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन कुमार ओझा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के कृषि मंत्री द्वारा ऑनलाइन नई केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसका नाम विकसित भारत-जी राम जी योजना है। इस योजना के तहत ग्रामीणों को 125 दिन ग्रामीण रोजगार की गारंटी दी जा रही है। विकसत ग्राम पंचायत से विकसित भारत की ओर ...