बक्सर, अगस्त 20 -- युवा के लिए --- अच्छी पहल छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना है कि पौधारोपण करें यह नहीं करना है कि पौधा लगा उसे सूखने के लिए छोड़ दे बक्सर, हमारे संवाददाता। बढ़ते ग्लोब वार्मिंग व पर्यावरण में आ रहे बदलाव देखते हुए सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है। अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। जिससे आने वाले समय में इससे बचा जाए। इस बात को देखते हुए एक पेड़ मां के नाम से अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हर विद्यालय को कम से कम 70 पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है। इस संबंध में संभाग प्रभारी तेज बहादूर सिंह ने बताया कि हर विद्यालय को पौधारोपण करना है। उसकी तस्वीर को विभाग के वेबसाइट पर अपलोड करना है। जिन विद्यालयों में पौधारोपण का कार्य शुरू नहीं हुआ है। वेबसाइट पर फोटो अपलोड नहीं किया गया है। उनसे लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है।...