बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- जिले के हर पैक्स में15 को होगी आम सभा एक साल की आय-व्यय से लेकर कार्य प्रणाली की पैक्स सदस्यों को देनी होगी जानकारी बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। 15 जुलाई को जिले के सभी पैक्सों में आम सभा होनी है। वित्तीय साल की समाप्त पर साल में एक बार सभी पैक्सों की आम सभा कराये जाने का प्रावधान है। आम सभा में पैक्स के सभी सदस्यों को भाग लेने का अधिकार है। आम सभा में सदस्यों को पैक्स द्वारा एक साल में किये गये कार्यों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, अगले वित्तीय के साल के संभावित कार्यों के बारे में भी आम सभा में रखी जायेगी। आम सभा में पैक्स के हित में सदस्यों को राय देने का भी अधिकार है। पैक्सों के लेखा-जोखा का हिसाब लने का भी अधिकार है। अब जबकि आम सभा के लिए एक दिन ही शेष है। आम सभा को लेकर पैक्सों द्वारा न तो नोटिस चिपकाया गया है। आम...