मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक महीने के भीतर जिला, प्रखंड, पंचायत कमेटी का निर्माण कर जिले की स्थानीय समस्याओं पर जन संघर्ष किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के आवास पर जनवादी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक सदस्यों की बैठक में लिया गया। विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी नें कहा की जिले से सैकड़ो लोग पुलिस प्रताड़ना, विभागीय भ्रष्टाचार जैसी अनेकों समस्याओं लेकर हमारे पास आते हैं। इसका मतलब साफ है कि आमलोगों का काम बिना कार्यालयों का चक्कर लगाए या बिना घूस दिए नहीं होता। इसके खिलाफ हमलोग जिले के जनवादी लोगों को संगठित कर संघर्ष का रास्ता तैयार करेंगे। बैठक में सर्वसम्माति से प्रभात कुमार प्रभाकर को संगठन मीडिया प्रभारी, मोहम्मद इस्तेयाक को जिला प्रभारी, रामनरेश राम को जिला संयोजक बनाया गया।

हिंदी ...