धनबाद, जून 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले के स्कूलों में योग संगम होगा। 21 जून की सुबह 6.30 बजे से 7.45 बजे तक सामूहिक योग होगा। उक्त तिथि को सामान्य दिनों की तरह स्कूल खुले रहेंगे। इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने निर्देश जारी किया है। बताते चलें कि महीने के तीसरे शनिवार को सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहती है। इस बार योग दिवस के दिन स्कूल खुले रहेंगे। स्कूलों में आयुष मंत्रालय की ओर से जारी कॉमन योग प्रोटोकॉल का पालन किया जएगा। इस वर्ष के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय व सभी निजी विद्यालयों में योग संगम होगा। सभी शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति व छात्र-छात्राएं अनिवार्य रूप से योग संगम में भाग लेंगे। समा...