पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सात हजार वाहन मालिकों को जिला परिवहन कार्यालय से नोटिस किया गया है। इन्हें सात नवंबर से बताए गए स्थान पर वाहन जमा करना है। इन वाहनों का प्रयोग निर्वाचन कार्य में लगे मतदान कर्मियों को बूथों तक ले जाने के लिए किया जाएगा। अभी कुल 226 वाहनों को जमा किया गया है। इन वाहनों से फोर्स का मूवमेंट हो रहा है। जमा किए जा रहे वाहनों का लॉग बुक भी खोला जा रहा है। -: 300 बसों का लक्ष्य: -मतदान कर्मियों को बूथों तक लाने एवं ले जाने के लिए करीब तीन हजार वाहनों का लक्ष्य है। इस बार महिला मतदान कर्मियों को बूथों तक सुरक्षित एवं आरामदेह आवाजाही के लिए बसों का प्रबंध किया जा रहा है। इसके लिए करीब 300 बसों का इंतजाम किया जा रहा है। बसों के इंतजाम के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी...