हाथरस, जनवरी 21 -- हाथरस। एसआईआर का काम तेजी से चल रहा है। वर्ष 2003 में जिन मतदाताओं की मेपिंग नहीं हुई तो ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे है। फिलहाल जिले के सवा लाख मतदाताओं को नोटिस जारी कर दिए गए है। मतदाताओं की सुनवाई के लिए जिले के अस्सी अधिकारियों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रुप में तैनात कर दिया गया है। बुधवार से सुनवाई शुरु होगी। एसआईआर को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त नजर आ रहा है। वर्ष 2003 में जिले के जिन मतदाताओं की मेपिंग नहीं हुई थी। उन सभी मतदाताओं को निर्वाचन अधिकारी की ओर से नोटिस जारी किए जा रहे है। ताकि वह अपने सारे प्रपत्र लेकर अधिकारी से संपर्क करे और अपना एसआईआर पूर्ण करा ले। 21 जनवरी से इसका काम शुरु होना है। अभी तक सहायक निर्वाचन अधिकारी की ओर से सवा लाख मतदाताओं को नोटिस किये गये है। मतदाताओं की एसआ...