हापुड़, जून 16 -- जिले में सात साल बाद सर्किल रेट बढ़ाने की प्रस्तावित सूची डीएम ने जारी की थी। इसमें हापुड़ तहसील में 10 से 20 प्रतिशत, धौलाना तहसील में 15 से 30 फीसदी सर्किल रेट बढ़ाना प्रस्तावित किया था। सबसे कम गढ़मुक्तेश्वर तहसील में 5 से 10 फीसदी सर्किल रेट बढ़ना प्रस्तावित था। ऐसे में चार जून तक लोगों ने छह बिंदुओं पर करीब आठ आपत्तियां दी थी। इन आपत्तियों पर आज सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में मंथन होगा। इसके बाद सर्किल रेट की फाइनल सूची जारी की जाएगी। जिले में वर्ष-2017 में सर्किल रेट बढ़ाया गया था, तब से आजतक सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए है। हालांकि हर साल सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर अधिकारी मंथन करते थे, लेकिन बावजूद इसके सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए। अब वर्ष-2025 में सर्किल रेट बढ़ाना लगभग तय हो गया है। डीएम ने 23 मई को सर्किल रेट की प्रस्तावित सूच...