सीवान, जनवरी 31 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों में एक ऐसे गांव का चयन कृषि विभाग करने जा रहा है, जो कृषि आदर्श ग्राम के नाम से जाना जाएगा। ऐसे गांव के चयन के लिए कृषि विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। जल्द से जल्द हर प्रखंड में कृषि आदर्श ग्राम का चयन कर लिया जाएगा। साथ ही चयनित गांव में कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जाएगा। ताकि यहां के किसानों का कौशल विकास हो। साथ ही उनको आजीविका का अवसर प्राप्त हो। गौर करने वाली बात है कि कृषि आदर्श ग्राम का कलस्टर कम से कम 10 हेक्टेयर होनी चाहिए। वहीं चयनित ग्राम में कम से कम 100 किसानों का होना जरूरी आवश्यक है। बताते चलें कि कृषि आदर्श ग्राम योजना से गांवों में कृषि से जुड़ी गतिविधियां बढ़ती हैं, और किसानों को अधिक से अधिक फायदे मिलते हैं। इसको लेकर ज...