मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर। जिले के सभी नर्सिंग होम की जांच की जाएगी। इसका निर्देश सीएस डॉ अजय कुमार ने पीएचसी प्रभारियों को दिया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के बाद सीएस ने सभी नर्सिंग होम की जांच के लिए कहा है। नर्सिंग होम की जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन, मेडिकल कचरे का निस्तारण आदि की व्यवस्था देखी जाएगी। नर्सिंग होम के अलावा अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच भी तेज करने को कहा गया है। जिले में इससे पहले भी निजी नर्सिंग होम की जांच कराई जा चुकी है। कई स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी भी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...