श्रावस्ती, अप्रैल 10 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें एसपी घनश्याम चौरसिया ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सक्रिय अपराधियों की नियमित निगरानी का निर्देश दिया। एसपी ने सबसे पहले उपस्थित पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा समाधान करने का निर्देश दिया। अपराध गोष्ठी के दौरान लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, त्रिनेत्र ऐप पर अपराधियों की फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इसी तरह से नाफिस पोर्टल पर अपराधियों की डाटा फीडिंग, ऑपरेशन क्लीन के तहत जब्त मालों व लावारिस वाहनों के निस्तारण, गैंगस्टर एक्ट के ...