मुरादाबाद, जुलाई 9 -- दिल्ली की साहित्यिक संस्था हिंदी उर्दू कारवां एकेडमी ने नईम हिंदुस्तानी के संयोजन में इंदिरापुरम गाजियाबाद में जश्ने काजी जाहिर बिजनौरी के नाम से अखिल भारतीय मुशायरे तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए सभी साहित्यकारों ने रचना पाठ किया। इसमें अकीमूद्दीन विजनौरी, खुमार देहलवी, पैकर पानीपती, जुबैर मुरादाबादी, संत राम देहलवी, गोल्डी गीतकार, हाशिम देहलवी, संजय शुक्ला, फहीम कामलपुरी, मकसूद जालिब, इंजी महेंद्र, उषा चित्रंधी, मनीषा जोशी, अंजली फरीदाबादी, नईम चांदपुरी, सुमन खुर्जा, मनोज वर्मा मनु आदि शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर डॉ. वीरेंद्र तथा संचालन सरफराज हुसैन फराज ने किया। इस मौके पर मुरादाबाद के साहित्यकार सरफराज हुसैन फराज, जुबैर मुरादाबादी, मनोज वर्मा मनु और शुभम कश...