मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- सकरा/मुरौल/कांटी, हिटी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को पेंशन शिविर का आयोजन हुआ। इसमें काफी संख्या में महिलाओं व बुजुर्गों ने भाग लिया। सकरा और मुरौल प्रखंड की सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पेंशन योजना से वंचित योग्य लोगों के आवेदन लेने के साथ जिनका किसी कारण से पेंशन नहीं आ रहा है उनका आवेदन लिया गया। सकरा बीडीओ मनोज कुमार और मुरौल बीडीओ शिवांगी कुमारी ने बताया कि पेंशन की राशि 11 सौ मिलने से लाभुक काफी खुश थे। वहीं कांटी प्रखंड की 20 पंचायतों में भी शिविर लगा। बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने बताया कि शिविर में लाभुकों को सरकार की ओर से बढ़ी हुई पेंशन राशि के बारे में जानकारी दी गई। वहीं, जो व्यक्ति पेंशन योजना के लिए निर्धारित मानदंड पूरा करते हैं उन्हें आवेदन करने के बारे में बताया।

हिंदी ह...