सराईकेला, नवम्बर 8 -- सरायकेला,संवाददाता। बंकिमचंद्र चटर्जी रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के डेढ़ सौ साल पूरे होने पर जिले के विद्यालयों में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत गाया गया। जिला मुख्यालय के एनआर प्लस टू सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। मॉडल स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के अन्य विद्यालयों में भी राष्ट्रीय गीत कार्यक्रम हुआ। भारत सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार ने जिले के सभी विद्यालयों में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के डेढ़ सौ साल पूरे होने पर कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...