काशीपुर, अप्रैल 23 -- जसपुर। ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष के बालक बालिकाओं के चयन ट्रायल में जनपद के लिए 12 खिलाड़ी चयनित किए गए। बुधवार को बीएसवी इंका में आयोजित ट्रायल स्पर्धा का उद्घाटन प्रभारी बीईओ सीताराम कछारी ने किया। प्रतियोगिता में 14 से 23 आयु वर्ग के प्रतिभागियों के कई ट्रायल हुए। बालिकाओं में शालिनी, गुनगुन, निकिता, जाह्नवी, मानसी, छवि छाबड़ा, पायल, काजल और बालक वर्ग में हर्ष कुमार, संचित कुमार, ऋषभ राणा,मो. सानिब का जिले के लिए चयन हुआ। बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल रुद्रपुर में 25-29 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। यहां खेल समन्वयक केशव सिंह, सुभाष चंद्र ,ताबिंदा अली, राजेश चौधरी, अनूप सिंह, श्वेता नेगी, नीतू चौधरी, विजय राज सैनी, तस्लीम अहमद, कुसुम डोवियाल, अजय सैनी, अलका सक्सेना, लता रा...