मधेपुरा, अक्टूबर 16 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सभी आवश्यक बिन्दुओं पर कार्रवाई कर रहा है। वरीय अधिकारी जिले के बॉडर पर बनाए गए चेक पोस्ट की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। चेक पोस्ट की जांच के दौरान डीएम व एसपी मौजूद पदाधिकारियों की ड्यूटी पंजी, वाहनों के जांच संबंधित पंजी सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेक पोस्ट से गुजरने वाली सभी चार पहिया वाहनों और दो पहिया वाहनों की सघन जांच करें। इसके अलावा सवारी गाड़ियों पर मुस्तैदी से नजर रखें। सवारी गाड़ियों के यात्रियों से गहन पूछताछ कर जानकारी लें। उन्होंने पदाधिकारियों को रात के समय चेक पोस्ट से गुजरने वाली वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया है। शह...