रामगढ़, मार्च 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि होली पर्व नजदीक आते ही रामगढ़ जिला के बाजार सजने लगे है। दुकानों पर होली के कपड़े, गुलाल और अन्य सामानों की खरीदारी के लिए लोग आने लगे हैं। शहर के अबीर-गुलाल आदि दुकानों में ना-ना प्रकार के रंग, पिचकारी, मुखौटा, टोपी, पगड़ी, चश्मा आदि सज गए है। लोग अपने इच्छानुसार रंगों की खरीदारी कर रहे है। 10 मार्च के बाद बाजारों में होली की खरीदारी करने के लिए भीड़ बढ़ जाएगी। ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की कारोबारी उम्मीद जता रहे हैं। -- कार्टून केरेक्टर से लेकर राजनेताओं की पिचकारी की है डिमांड होली के बाजार में कार्टून करेक्टर से लेकर राजनेताओं की पिचकारी की डिमांड सबसे अधिक है। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ रंगों के दुकान में पहुंचकर सर्वप्रथम कार्टून करेक्टर से लेकर राजनेताओं की पिचकारी की डिमांड करते है। पसंद आने ...