सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी। जिले के प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। साथ ही पैक्सों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में कार्यरत किया जा रहा है। कम्प्यूटरीकरण होने व सीएससी होने से किसानों का सभी कार्य गांव में ही हो जाएगा। किसानों को अब अलग-अलग कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय की दौर नहीं लगानी पड़ेगी। जिले के सभी पैक्सों को बहुद्देशीय पैक्स के रूप में विकसीत किया जा रहा है। जिले में 273 पैक्स कार्यरत है। जिसमें से प्रथम चरण में जिले के128 पैक्स को कम्प्युटरीकरण किया जा रहा है। धान, गेहूं अधिप्राप्ति, किसान क्रेडिट कार्ड, उर्वरक, बीज, कीटनाशक की सुविधा व पीएम किसान समृद्धि केंद्र के रूप में विकसीत किया जा रहा है। वहीं जिले के 91 पैक्स समृद्धि केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जा चुका है। जिले के 128 पैक्सों में कॉमन सर्...