भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते 14 अप्रैल से चल रहे डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में शिथिलता पर बड़ी कार्रवाई की गई है। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को समीक्षा के क्रम में पांच अंचलाधिकारी (सीओ) और चार प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) को कार्य में अभिरुचि नहीं लेने और सहयोग नहीं करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया है। इसके लिए इन नौ पदाधिकारियों का वेतन बंद करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा भवन में हुई बैठक में डीएम ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलो में आयोजित विकास शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति जानी। बैठक में राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, किसानों का पंजीकरण सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के लाभ प्राप्त करने को लेकर दिए गए आवेदन सहित 22 प्रकार की सेवाओं...