भदोही, मई 31 -- भदोही, संवाददाता। जनपद में दो दिनी दौर पर शुक्रवार को आए डीआईजी आरपी सिंह शुक्रवार की रात सुरियावां थाने पर पहुंचे। थाने का निरीक्षण करने के साथ ही जिले के पहले डिजिटल मालखाने का लोकार्पण किया। इस मौके पर एसपी समेत आला अफसर मौजूद रहे। डीआईजी ने थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर, बैरक, मेस, शौचालय आदि का भ्रमण कर कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव, रजिस्टरों का अवलोकन तथा थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। पुलिस कर्मियों से शस्त्र हैंडलिंग एवं रख रखाव के बारे में जानकारी भी ली। थाना परिसर में पार्क किए गए वाहनों को देख कर वह भड़क गए और उसे नियमानुसार निस्तारित करने का आदेश दिया। बीट-बुक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में आरक्षी गरिमा यादव, लल्लन यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, मो. रहीम, अरुण उदैनिया, मुकेश विश...