बगहा, नवम्बर 10 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले के सभी 3156 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए प्रति 10 बूथ के लिए एक एक सेक्टर ऑफिसर की तैनाती की गयी है। मतदान कर्मियों और सुरक्षा बल का मिलान करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले के नौ विधान सभा क्षेत्र में स्वच्छ व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने की सभी कार्यवायी पूरी कर ली गयी है। उक्त बातेंं जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कही। वे रविवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नेपाल के साथ लगी जिले की अंतर राष्ट्रीय सीमा को 72 घंटे पहले सील कर दिया गया है। एक एक पल का अपडेट लिया जा रहा है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर इस बार कई विशेष निर्णय भी लिए गए है। इस बार जितने पीठासीन पदाधिकारी है उनके मोबाइल में एक मोबाइल एप्लीके...