कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ती लापरवाही और नियमों के खुले उल्लंघन को देखते हुए जिला प्रशासन ने निजी क्लीनिकों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य सेवाओं में मनमानी और नियमों की अनदेखी अब जिला प्रशासन के निशाने पर आ गई है। लगातार शिकायतों के बाद आखिरकार प्रशासन ने निजी क्लीनिकों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए जिलेभर में व्यापक जांच अभियान शुरू कर दिया है। उपायुक्त के निर्देश पर बनाई गई जांच टीमों में वरीय अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और जिले के चिकित्सक शामिल किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, टीमों को 39 बिंदुओं वाला विस्तृत जांच प्रपत्र दिया गया है, जिसके आधार पर हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। हाल में कुछ क्लीनिकों की जांच में कई खामियां सामने आयी हैं। इनमें ओम, ग्लोबल,...