नोएडा, जून 29 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश सब जूनियर और जूनियर तैराकी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तैराकों का शानदार प्रदर्शन जारी है। लखनऊ में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को तैराकों ने दो नए रिकॉर्ड के साथ सात स्वर्ण पदक झटके। जिले के तैराक कुल 15 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शायला ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 100 मीटर फ्री स्टाइल के ग्रुप वन में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। इस तैराक ने दूसरा स्वर्ण 50 मीटर बटरफ्लाई में अपने नाम किया। 200 मीटर बटरफ्लाई में उत्सा गंगवार ने पहला स्थान हासिल कर सोना झटका। 200 मीटर बैक स्ट्रोक में शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्शिया मक्कड़ ने स्वर्ण पदक जीता। 100 मीटर फ्री स्टाइल में सान्वी बाहरी ने सोने का तमगा हासिल किया। लड़कों के वर्ग म...