शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर। रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित तीरंदाजी अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में जिले के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चयन हासिल किया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशिक्षक अनिल मौर्य की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त अजय कुमार वर्मा और विवेध कुमार गुप्ता ने प्रतियोगिता में दमदार खेल दिखाया। विवेध कुमार गुप्ता ने कंपाउंड राउंड में तीसरा स्थान प्राप्त कर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप 2025-26 के लिए चयनित हुए। 24 से 30 नवंबर तक गुरु काशी यूनिवर्सिटी, बठिंडा, पंजाब में खेलने जाएंगे। वहीं, अजय कुमार वर्मा ने रिकर्व राउंड में चौथा स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी जगह बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...