मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के तीन और समस्तीपुर का एक मरीज में डेंगू मिला है। नए मामलों के साथ मुजफ्फरपुर में कुल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। एसकेएमसीएच के माइक्रोबायेालॉजी विभाग में डेंगू की पुष्टि हुई है। एसकेएमसीएच से सभी मरीजों की रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है। चारों मरीज एसकेएमसीएच ओपीडी में सामान्य बीमारी दिखाने पहुंचे थे। डॉक्टरों ने इनके लक्षण तेज बुखार, शरीर में दर्द, कमजोरी की आशंका को देखते हुए तत्काल डेंगू जांच कराने की सलाह दी। जांच रिपोर्ट आने पर सभी में डेंगू की पुष्टि हुई। मरीजों में एसकेएमसीएच के पास के इलाके की मुस्कान खातून, मुशहरी के पटियाशा जलाल निवासी अमन कुमार गुप्ता, गोविंदपुर बेला निवासी संजय पासवान और समस्तीपुर निवासी सुनैना देवी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...