कौशाम्बी, फरवरी 22 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तीन एसडीएम का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। शनिवार को तीनों एसडीएम को डीएम ने निर्देशानुसार सम्बंधित तहसील पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया। चायल में तैनात एसडीएम की कार्यशैली इधर बीच विवादों के घेरे में रही। मामला अखबारों की सुर्खियां बना तो डीएम ने मामले को संज्ञान में लिया। शनिवार को उन्होंने मंझनपुर एसडीएम आकाश सिंह को चायल, चायल एसडीएम योगेंद्र गौड़ को सिराथू और सिराथू एसडीएम अजेंद्र सिंह को मंझनपुर स्थानांतरित कर दिया। डीएम ने तीनों एसडीएम का स्थानांतरण करते हुए सम्बंधित तहसील पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...