बक्सर, अगस्त 30 -- बक्सर। जिले के चर्चित पत्रकार रविशंकर श्रीवास्तव के पिता शशिभूषण श्रीवास्तव (उम्र-84 वर्ष) को निधन हार्ट अर्टक से शनिवार की देर शाम हुआ। डुमरांव राजगढ़ पास के पास ठठेरी बाजार रोड़ में इनका पैतृक आवास है। शशिभूषण श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी माया देवी, चार बेटे व बेटियों का भरपुरा परिवार छोड़कर अनंत यात्रा पर निकल गए है। यह रेलवे विभाग में कार्यरत थे। लंबे समय तक डीआरएम कार्यालय में पोस्टिंग थी। इन्होंने पंजाब मेल को रूकवाने में अहम भूमिका रही थी। वर्तमान में पेंशन एसोसिएशन से जुड़े हुए थे। इनके बड़े बेटे मनोज श्रीवास्तव अधिवक्ता है। वहीं मुरली मनोहर श्रीवास्तव पेशे से पत्रकार है। पटना में रहकर कार्य करते है। इन्होंने भारत रत्न बिस्मिल्ला खान की जीवनी लिखी थी। तीसरे पुत्र शैलेंद्र श्रीवास्तव अंग्रेजी विषय के अच्छे शिक्षक ह...