आजमगढ़, जुलाई 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के किसान मूंगफली की खेती करेंगे। इसके लिए सोमवार को उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा से नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराया गया। कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में खेती होगी। कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा में कलस्टर फ्रंटलाइन डेमोंस्ट्रेशन परियोजना चल रही है। जिसके अंतर्गत खरीफ में मूंगफली का बीज किसानों को नि:शुल्क दिया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एलसी वर्मा ने बताया कि मूंगफली के खेत में कुछ बीमारियां जैसे टिक्का रोग एवं कुछ मौसमी कीड़ों का प्रकोप होता है। किसान इसे समय पर नियंत्रित कर लेते हैं तो मूंगफली की पैदावार से काफी आमदनी प्राप्त हो सकती है। सरसों के तेल पर निर्भरता को भी कम कर सकते हैं। केंद्र के वैज्ञानिक आदित्य कुमार और डॉ. एपी गौतम ने बताया कि यह गर्मी की फसल है और इसे समय-समय पर ...