मोतिहारी, नवम्बर 2 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विभिन्न पंचायतों के वंचित वार्ड में ग्रामीणों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है । इसको लेकर मोतिहारी पीएचईडी अंतर्गत आठ ब्लॉक में हर घर नल जल योजना के तहत पूर्व में हुए टेंडर को रद्द कर नए सिरे से री टेंडर किया गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर यह कार्य लटक गया है। आठ प्रखंडों की 276 योजनाओं के लिए हुआ था री टेंडर: आठ प्रखंड की 276 योजनाओं के लिए री टेंडर किया गया था। इसमें अरेराज 49, बंजरिया 26, हरसिद्धि 21, केसरिया 61,रामगढ़वा 30, पहाड़पुर 29, संग्रामपुर 26 व सुगौली ब्लॉक की 34 योजनाओं सहित हर घर नल जल योजना की कुल 276 योजनाओं का री टेंडर किया गया था। हर घर नल-जल योजना पर 59.60 करोड़ खर्च की बनी थी योजना: हर घर नल जल योजना के तहत वंचित वार्ड में पेयजल आपूर्ति के लिए क...