मथुरा, दिसम्बर 20 -- वर्ष 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनंतिम मतदाता सूची में 27600 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए। अब जनपद की 495 ग्राम पंचायतों में कुल 13 लाख 22 हजार 421 मतदाता हो गए। इस मतदाता सूची का 23 दिसम्बर को प्रकाशन होगा। अब ग्राम पंचायतों में अपना मत बझाने व कटवाने का एक मौका दावे और आपत्तियां के माध्यम से 24 से 30 दिसम्बर तक मिलेगा। 6 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चुनाव एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि पहले जनपद की 495 ग्राम पंचायतों में कुल 12 लाख 94 हजार 821 मतदाता थे, अब पुनरीक्षण के दौरान 13 लाख 22 हजार 421 मतदाता हो गए हैं। इनमें मथुरा ब्लाक की 41 ग्राम पंचायतों में एक लाख 14 हजार 105, गोवर्धन ब्लाक की 40 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 719, बलदेव ब्लाक...