कटिहार, सितम्बर 27 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। जीविका द्वारा शुक्रवार को डीआरसीसी कांफ्रेंस हाल में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिला लाभार्थी के खाते में राशि भेजे जाने से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले की तीन लाख 33 हजार महिलाओं के खाते में 10 हजार की राशि हस्तांतरण की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थी के खाते में राशि अंतरण प्रक्रिया की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम में महिलाओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। मौके पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, विधायक तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा अग्रवाल, एमएलसी अशोक अग्रवाल, उप मेयर मंजूर खान, जिप अध्यक्ष रश्मि सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका इन्द्रशेखर इंदु मुख्य रूप से...