सराईकेला, जून 18 -- सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला-खरसावां जिले में "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" के तहत मंगलवार को जिले पांच प्रखंड के 10 ग्राम पंचायतों में जागरूकता सह लाभ-संतृप्ति शिविर आयोजित किए गए। अभियान का उद्देश्य जनजातीय बहुल क्षेत्रों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना और पात्र लाभुकों को त्वरित सेवा प्रदान करना है। अभियान 15 से 30 जून 2025 तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आज सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल एवं इचागढ़ प्रखंडों के 10 पंचायतों में शिविर लगाए गए, जिनमें ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखी गई। शिविरों में पीएम जनमन, आयुष्मान भारत, वन अधिकार, पेंशन, मनरेगा, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्मा...