बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- पिछले कई दिनों से खराब जोन में चल रही हवा से राहत मिली है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मंगलवार को 55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में बुलंदशहर का एक्यूआई 179 पर पहुंच गया है। जबकि खुर्जा का 184 पर रिकार्ड किया गया। हालांकि हवा में अभी और सुधार होने की जरूरत है, लेकिन पिछले कुछ दिनों के मुकाबले हवा साफ हुई है। यह स्तर मध्यम श्रेणी में आता है। बीते कई दिनों से लगातार खराब श्रेणी में चल रही हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी। धूल और प्रदूषक कणों के बढ़े स्तर के कारण सुबह-शाम धुंध जैसी स्थिति बनी हुई थी। वहीं, मौसम में हल्के बदलाव और हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण में कमी आने लगी। मंगलवार को 55 अंक की गिरावट होने के बाद हवा में काफी हद तक सुधार हुआ है। एक्यूआई गिरकर ...