बोकारो, अप्रैल 6 -- बोकारो। उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि जिले की स्थिति सामान्य है। आमजन अपनी दैनिक दिनचर्या में वापस लौट गए हैं। विधि व्यवस्था की कहीं कोई समस्या नहीं है। अगर विधि व्यवस्था संधारण में कोई समस्या उत्पन्न करता है, तो असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। किसी तरह के सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों के नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू है। रविवार को रामनवमी पर्व में शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस निकाली की अनुमति है। शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने को प्रशासन पूरा प्रतिबद्ध है। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार व सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिं...