हापुड़, फरवरी 1 -- 144 साल बाद महाकुंभ में हापुड़ से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने भारतीय ज्योतिष कर्मकांड का वार्षिकोत्सव भव्यता व उत्साह के साथ गंगा तट पर मनाया। जिसेक लिए 24 घंटे तक अखंड रामायाण के बाद जिले की सुख शांति के लिए हवन यज्ञ में आहुति दीं। त्रिवेणी संगम स्थित ब्राह्मण अंतराष्ट्रीय संगठन व भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के लगाए गए संयुक्त शिविर में मुख्य अतिथिगण के रुप में विश्व के प्रख्यात संहिता शास्त्री श्री पशुपतिनाथ मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी गर्गाचार्य स्वामी अर्जुन प्रसाद बास्तोला , सीओ वरुण मिश्रा , ब्राह्मण अंतराष्ट्रीय संगठन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश चन्द्र कौशिक रहे। वार्षिकोत्सव के अवसर पर पंडित आदित्य भारद्वाज व पंडित अजय पाण्डेय के मार्गदर्शन में महासभा विद्वानों द्वारा अखंड श्री रामचरित मानस पाठ किया गया। जो ...