वाराणसी, सितम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रायबरेली में राहुल गांधी का रास्ता रोके जाने के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की ओर से गुरुवार को वाराणसी में प्रदर्शन की अपील की गई थी। इसके लिए पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पहुंचने के आह्वान को देखते हुए वाराणसी पुलिस एवं प्रशासन हाई अलर्ट पर था। जिले की सीमाएं सील करने के साथ वीआईपी रूट, पड़ोसी जिलों के साथ मिलकर चार स्तर पर योजनाएं बनाई गईं। जिले में कांग्रेस पदाधिकारियों समेत कुल 165 लोगों को जगह-जगह नजरबंद किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लखनऊ स्थित आवास पर उन्हें बुधवार रात ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया था। वाराणसी में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के घर के बाहर पुलिस का पहरा था। राघवेंद्र चौबे समेत अन्य कार्यकर्ताओं को तेलियाबाग स्थि...