बरेली, जनवरी 17 -- सुभाषनगर पुलिस ने शुक्रवार को दो जिला बदर अपराधियों को जनपद से बाहर कर बदायूं की सीमा में छोड़ दिया। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिरिया नरायनपुर निवासी अपराधी होरीलाल कश्यप और हरपाल मंदिर के पास रहने वाले शिवेंद्र कश्यप को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कोर्ट ने जिला बदर घोषित किया था। शुक्रवार को दोनों अपराधियों को जिला बदर के नियमों से अवगत कराते हुए बदायूं जिले की सीमा में ले जाकर छोड़ दिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इनमें से कोई भी अपराधी अगर छह माह तक जनपद में मिलेगा तो रिपोर्ट दर्ज करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...