सहारनपुर, अगस्त 27 -- जिले में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने जनपद की सीमाओं पर कड़ी चौकसी कर दी है। सहारनपुर की सीमाएं हरियाणा, उत्तराखंड़ और हिमाचल प्रदेश मिलती है। पुलिस की ओर से सीमाओं को पूरी तरह सील किया जाएगा। एक-एक वाहन को अच्छी तरह चेक कर आने-जाने दिया जाएगा। इसको लेकर पुलिस की ओर से रिहर्सल भी जा चुकी है। दअरसल, थाना सरसावा क्षेत्र में शाहजंहापुर चेक पोस्ट से सहारनपुर की सीमा हरियाणा से मिलती है। इसी तरह थाना गागलहेड़ी की काली नदी चेक पोस्ट और मोहंड डाट कॉली मंदिर से सीमा उत्तराखंड़ से मिलती है। इसके अलावा थाना मिर्जापुर क्षेत्र में कुछ हिस्सा हिमाचल प्रदेश से भी मिलता है। इन दिनों पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों और वारंटियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके अलावा अलग-अलग अपराधों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई जार...