मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी। जिला परिषदन मधुबनी के सभागार में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ.संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव 2025 में मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने के लिए जिले के सभी 10 सीटें जिताने पर सहमति बनी। इसके लिए अभी से ही तैयारी तेज कर दी गई है। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. संजीव कुमार झा ने कहा कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार की लोहना दक्षिण में हुई सभा में ऐतिहासिक रही। जिला में इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा एवं झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं आभार साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन कुमार सिंह एनडीए घटक दल के ...