नोएडा, मई 24 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की सड़कों से 344 ई-रिक्शा जल्द हटाए जाएंगे। चालकों ने इनकी फिटनेस जांच नहीं कराई है। इनमें से तमाम ई-रिक्शा पांच साल से अधिक पुराने हैं। फिटनेस जांच न होने के कारण इनसे हादसे का खतरा है। परिवहन विभाग के मुताबिक जिले में करीब 25 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। नियम के मुताबिक ई-रिक्शा की पहले आठ वर्ष तक प्रत्येक दो साल पर और उसके बाद हर वर्ष फिटनेस जांच कराना अनिवार्य है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि डीजल और पेट्रोल वाहनों की तरह ई-रिक्शा के सड़कों पर दौड़ने के लिए कोई समयावधि नहीं है। यह तब तक कार्यरत रह सकते हैं, जब तक सड़क पर दौड़ने लायक न रह जाएं। हालांकि, इनकी फिटनेस जांच जरूरी नोटिस के बाद भी चालकों ने ई-रिक्शा की फिटनेस जांच नहीं कराई है। ऐसे में सड़कों पर चलाए जाने वाले जांच अभ...