लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- ब्लॉक लखीमपुर के कोरैया जंगल के आधारपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बाल वाटिका का शुभारंभ हुआ। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ फीता काटकर बाल वाटिका का उद्घाटन किया। मंत्री राठौर ने आंगनबाड़ी में नामांकित नन्हे-मुन्नों से स्नेहपूर्वक बातचीत की, उनका नाम जाना और उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने बाल वाटिका में नामांकित बच्चों को स्टेशनरी किट, कॉपी और उपहार किट भेंट की। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर जीवन के अवसर मिल सकें। डीएम...