सीतामढ़ी, जून 18 -- सीतामढ़ी। जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से बागमती नदी सहित लखनदेई, लालबकेया, रातो व झीम नदी में पानी का प्रभाव बढ़ गया है। फिलहाल नदी के आसपास बाढ़ जैसे हालात नहीं है। नेपाल से आई पानी से नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया था। लेकिन सोमवार से ही नदी के जलस्तर में कमी होने लगी जो लगातार जारी है। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में बागमती नदी की जलधारा भी कई जगहों पर सूख गई थी। नदी के बीच में टीले निकल आने से बच्चे क्रिकेट खेलते थे। साथ ही पशुओं को चारा चराते थे। जबकि लखनदेई, लालबकेया व झीम सहित अन्य नदी सूख गई। जिले से होकर गुजरने वाली नदियों में जल प्रवाह हो गया। बरसाती नदियों में पानी आने से अगल बगल में जलजमाव हो गया था। जलस्तर में कमी होने से बाढ़ से प्रभावित होने की संभावना अभी नजर नहीं आ रही है। ग्रामीण बताते हैं कि अचानक पा...