कौशाम्बी, मई 17 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शनिवार को सहायक आयुक्त ममता चौधरी के निर्देश पर करारी थानाक्षेत्र में आइसक्रीम बनाने की तीन फैक्टरी पर छापा मारा। इस दौरान तीनों स्थानों से टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को टीम ने करारी थानाक्षेत्र के जमदुआ व फरीदनपुर में स्थित आइसक्रीम फैक्टरी पर छापा मारा। इस दौरान आइसक्रीम कारोबारियों को नियमानुसार कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए। हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार की मिलावट करने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दिकी ने स्पर्श आइसक्रीम जमदुआ, हर्ष आइसक्रीम जमदुआ, व शरद आइसक्रीम फरीदनपुर करारी से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ब...