मुंगेर, नवम्बर 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार सरकार ने शुक्रवार को राज्य भर की 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 10,000 रुपए की सहायता राशि भेजी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बटन दबाकर इस राशि का हस्तांतरण किया, जिसका लाइव प्रसारण पूरे राज्य में किया गया। इस क्रम में मुंगेर जिले में भी संग्रहालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न प्रखंडों से आई लगभग 200 जीविका दीदियों ने भाग लिया और मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन सुना। वहीं, मुख्यमंत्री द्वारा की गई राशि हस्तांतरण के तहत जिले की कुल 1 लाख 90 हजार दीदियों को शुक्रवार की किस्त के रूप में यह 10000 रुपए की राशि प्राप्त हुई। यह आर्थिक सहायता महिलाओं को छोटे स्तर पर आजीविका से संबंधित गतिविधियां, जैसे- पशु...