गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले की 28 कबाड़ एंबुलेंस की जल्द नीलामी की जाएगी। इनको लेकर स्कैप की कार्रवाई पूरी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने नीलामी के लिए कमेटी गठन को लेकर जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेज दिया है। अनुमति मिलते ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एंबुलेंस को नीलाम किया जाएगा। शासन स्तर से एंबुलेंस संचालन के लिए ईएमआरआई ग्रीन कंपनी अधिकृत है। पिछले दिनों शासन ने जिले की 102 और 108 सेवा की 10 पुरानी एंबुलेंस को चलन से बाहर कर दिया था। उनके स्थान पर नई एंबुलेंस का संचालन शुरू हो गया है। इससे पहले भी कई एंबुलेंस समय सीमा पूरी होने की वजह से कबाड़ हो चुकी है। पुरानी और कबाड़ हो चुकी पांच एंबुलेंस संयुक्त जिला अस्पताल परिसर के अलावा एमएमजी अस्पताल परिसर के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में खड़ी हैं। इसकी वजह से स्वास...