चाईबासा, जून 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड बोर्ड 12 वीं आर्ट्स परीक्षा में पश्चिमी सिंहभूम जिले का रिजल्ट पिछले दो साल की तुलना में इस साल बेहतर रहा है। पिछले साल 2024 में पश्चिमी सिंहभूम स्टेट में 11वें स्थान पर था। लेकिन इस बार पश्चिमी सिंहभूम जिला ने छलांग लगाते हुए सातवें पायदान पर पहुंच गया है। वर्ष 2025 में पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल 8023 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें 7823 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 4556 प्रथम श्रेणी, 3122 द्वितीय श्रेणी और 145 तृतीय श्रेणी से विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि 195 छात्रों को सफलता नहीं मिली है और 47 छात्र अनुपस्थित थे। इस साल जिले का रिजल्ट 97.50 प्रतिशत है। वहीं वर्ष 2023 में कुल 8066 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें 7808 छात्र उर्तीण हुये थे, जिसमें 3170 प्रथम श्रेणी, 4327 द्वितीय श्रेणी और 310 तृत...