मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले का मतदान इस बार 72 फीसदी को पार कर गया है। हालांकि, 11 विधानसभा में 1215 वोट बेकार भी गए हैं। निर्वाचन विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों से यह सामने आया है। निर्वाचन विभाग ने विधानसभावार अंतिम आंकड़ा जारी किया गया है। इसके अनुसार जिले में सभी सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा है। पहले जिले का कुल मतदान प्रतिशत 71.98 था। वहीं, बुधवार के आंकड़े बता रहे कि 11 सीटों को मिलाकर 72.14 फीसदी मतदान हुआ है। जिले की 11 विधानसभा सीट पर सबसे अधिक शहरी और कुढ़नी सीट पर वोट निरस्त हुए हैं। वहीं, सबसे कम बरुराज सीट पर महज 11 वोट निरस्त हुए हैं। इसी तरह सकरा में 153, कांटी में 104 बेकार गए हैं। पोस्टल वोट के निरस्त का यह आंकड़ा है जिसे विधानसभावार जारी किया गया है। अंतिम आंकड़े के अनुसार भी जिले मे...